नोएडा में फिल्म सिटी को प्रकाश झा का समर्थन, सीएम योगी से की मुलाकात

Entertainment

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा में नई फिल्म सिटी तैयार कर रही है। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश झा रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे। प्रकाश झा ने कहा कि राज्य में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जो माहौल बन रहा है, वह बहुत प्रोत्साहित करने वाला है। हम इसका समर्थन करेंगे। मैं इसमें ढेरों अवसर देखता हूं।

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में फिल्म सिटी के लिए जो जगह चुनी गई है वह जेवर एयरपोर्ट से छह किलोमीटर दूर है। यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इस जगह से दिल्ली आधे घंटे में, आधे घंटे में मथुरा, आधे घंटे में दिल्ली और 45 मिनट में आगरा पहुंचा जा सकता है।

‘मैंने इस फील्ड में काम नहीं किया’

यूपी सीएम ने मुंबई में यह भी कहा कि उन्होंने या उनकी टीम ने इस फील्ड में काम नहीं किया है। इस फील्ड में आप लोगों ने काम किया है। आप लोगों के पास लंबा अनुभव है। क्या किया जा सकता है? इसके लिए सुझाव दें। योगी ने कहा कि यूपी में जो फिल्म सिटी बनाई जाएगी वह वर्ल्ड क्लास की फिल्म सिटी होगी। आप सबको आमंत्रित करने के लिए आया हूं।

-एजेंसियां