गंगावतरण दिवस: कृष्णजन्मभूमि पर गूँजा हर-हर गंगे का स्वर

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। गंगा सप्तमी अर्थात गंगा अवतरण दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मभूमि स्थित केशवदेव मंदिर में विराजमान मकरवाहिनी श्रीगंगा जी के श्रीविग्रह का परंपरागत रूप से पंचोपचार पूजन व पंचामृत अभिषेक कर मां गंगा से सम्पूर्ण समाज को कोरोना-मुक्त करने की प्रार्थना की गयी।

गंगावतरण के पुण्य अवसर पर अपने संदेश में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने देश की सदानीरा नदियों में व्याप्त प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी आस्थावान भक्तों से आज के दिन सभी नदियों व जलस्रोतों को किसी भी प्रकार से प्रदूषित न करने व जल का अपव्यय न करने का संकल्प लेने का आव्हान किया है।

इस अवसर संस्थान के संयुक्त मुख्य अधिशाषी राजीव श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, पूजाचार्य विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी, बलराम शर्मा, हरिवल्लभ शर्मा, योगेन्द्र शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।