आगरा: जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं…नए साल पर श्याम बाबा के संकीर्तन में झूमे भक्त

Religion/ Spirituality/ Culture

तेरा नाम चल रहा है, मेरा काम चल रहा है..

नया साल सांवरिया के नाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

आगरा: अलौकिक श्रृंगारित श्याम बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तों ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही भक्तिमय गीतों पर श्यामप्रेमी झूमते रहे। यह नजारा था नव वर्ष पर शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-6 में आयोजित संकीर्तन का, जहां श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से ”नया साल सांवरिया के नाम” संकीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पावन सानिध्य श्याम शर्मा गुरुजी महाराज, अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण मित्तल, सचिव अरुण श्रीवास्तव और मंत्री अभिषेक गोयल ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।

जयपुर से आये जानेमाने भजन गायक मुकेश बांगड़ा के भजन “जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं, मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है…., श्याम ऐसी कृपा बरसा दे, है दीवाने तेरे इन दीवानो से अंखिया मिला ले…। लखीमपुर खीरी से आये भजन सम्राट गोल्डी धामी के भजन ‘तेरा नाम चल रहा है, मेरा काम चल रहा है…’, खाटू का नज़ारा…। कोटा से आये भजन गायक संजू व्यास के भजन ‘जब तक साँसे चलेंगी, हर सांसे श्याम तेरे नाम…, तेरी रहमतो का जो कर सके शुक्रिया वो जुबा ना मेरे पास है सांवरे.. आदि भजनो से श्याम बाबा की भक्ति में डूब कर नव वर्ष का स्वागत किया। देर रात तक चले संकीर्तन में सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आये |

श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी गई। श्याम बाबा का श्रंगार कलकत्ता के फूलो व इत्र से श्याम दरबार के कृष्णा मिश्रा ने किया | भजन संध्या की व्यवस्था रूबल गुप्ता, अनिल मित्तल, दीपक दिवाकर, आलोक अग्रवाल, अंशु सोनी, गब्बर राजपूत, मुकेश अग्रवाल, शेखर सिसोदिया, चंद्र मोहन गोयल और ऋषिका मांगलिक ने संभाली |

आज मनकामेश्वर मंदिर से निकलेगी निशान यात्रा

संस्था के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि शनिवार को नया साल संवारिये के नाम करते हुए दोपहर 12 बजे से श्री श्याम नगर भ्रमण यात्रा (निशान यात्रा) निकाली जाएगी। जो मनकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हो कर दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलनगंज से होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में शामिल श्यामप्रेमी बाबा का निशान हाथ में ले कर निकलेंगे।

-vimal kumar “agrawaala”