प्रवेश लाल यादव, रिचा दीक्षित की फिल्‍म ‘दिलदार दूल्हा’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त

Entertainment

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत आलम ब्रदर्स की भोजपुरी फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ का भव्‍य मुहूर्त आज लखनऊ के गोमतीनगर में संपन्‍न हो गया। इसके साथ ही फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश आरटीओ संघ के पूर्व अध्‍यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, प्रभुनाथ राय अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्‍यक्ष और हिंदी फिल्‍म के जानेमाने प्रोड्यूसर ऋतुराज सिंह मौजूद रहे। अजय कुमार त्रिपाठी के हाथों फिल्‍म का मुहूर्त संपन्‍न हुआ। इस मौके पर उन्‍होंने फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से यूपी की तरफ फिल्‍म मेकर्स का रूझान बढ़ा है, वह अभूतपूर्व है। आज बॉलीवुड से लेकर अन्‍य भाषा की फिल्‍मों की शूटिंग यूपी में हो रही है। उन्‍होंने कहा कि फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ एक सामाजिक और अपनी माटी की फिल्‍म बन रही है। दर्शक जरूर इस फिल्‍म को प्‍यार और आशीर्वाद देंगे। वहीं, कार्यक्रम में आए तमाम अतिथियों का स्‍वागत फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक महमूद आलम ने किया। उन्‍होंने कहा कि अतिथियों के प्रोत्‍साहन से फिल्‍म की पूरी टीम उर्जान्वित हुई है। अब हम और ज्‍यादा उर्जा के साथ अच्‍छी फिल्‍म लेकर आयेंगे।

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ में प्रवेश लाल यादव, रिचा दीक्षित और जोया खान मुख्य भूमिका में हैं। जबकि अनूप अरोड़ा, विजय गिरी, ऋतु पांडेय, भानु मति पांडेय, कादिर शेख, राज, दिनेश लहरी, जितेंद्र, गोरखपुरी, संतोष और फारुख फाइटर भी फ़िल्म में मुख्‍य भूमिका में हैं। फ़िल्म के गीत – संगीत भी सांदार होने वाले हैं। संगीत प्रमोद गुप्ता का है। गीत बाबर बेदर्दी, जाहिद अख्तर और लक्ष्मण जी का है। कथा, पटकथा एवं संवाद संदीप कुशवाहा का है। देवेंद्र तिवारी डीओपी हैं। एक्शन प्रदीप खड़का, पीआरओ संजय भूषण पटियाला और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।