ब्रिटिश सिंगर और गीतकार फेय फैंटारो का 21 साल की उम्र में निधन, ब्रेन ट्यूमर का चल रहा था इलाज

Entertainment

म्यूजिशियन और प्रोड्यूसर डेव ने एक बयान में कहा, “मैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। पिछली गर्मियों में मैंने फेय के साथ अपना पहला एल्बम बनाया था। फिर अचानक फेय को पता चला कि उसे ब्रेन ट्यूमर है। फेय के आसपास रहना एक खुशी की बात थी, वह मौज-मस्त और हंसी-मजाक करती रहने वाली लड़की थी।

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फेय का जन्म 28 अप्रैल 2002 को हुआ थ। उनको बीबीसी म्यूजिक इंट्रोड्यूसिंग ने वन टू वॉच के रूप में मान्यता दी थी। उनको 2021 में एलन हल सॉन्ग राइटिंग अवार्ड मिला था।

Compiled: up18 News