जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया गया यूट्यूबर एल्विश यादव

Regional

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान एल्विश ने यह स्वीकार किया कि वह राहुल सहित सभी गिरफ्तार आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला था और उनसे परिचित था।

क्या है पूरा मामला

मेनका गांधी के एनजीओ ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने नोएडा में एक पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए यादव और पांच अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने यादव को एक रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा जहर लाने के लिए कहा।

एल्विश यादव को सपेरों सहित पांच अन्य लोगों के साथ मनोरंजक उपयोग के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और आईपीसी की धारा 120 ए (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के कब्जे से सांप बरामद किए।

-एजेंसी