Heart Attack : कौशाम्बी में नवरात्रि में डीजे की धुन पर नाच रहे युवक की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से मौत

यूपी के कौशाम्बी में नवरात्रि में डीजे की धुन पर नाच रहे युवक हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय समाचार

कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के बहरिया में दुर्गा माता की मूर्ति के सामने डीजे की धुन में नाच रहे युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। युवक माता के पंडाल से जैसे ही घर पहुंचा तो उसे प्यास लगी। पानी पीते ही वह अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन परिजन और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के मुताबिक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक दक्खिनी उम्र लगभग 40 वर्ष को एक बेटी और तीन तीन बेटे हैं। सोमवार को वह बहरिया में स्थापित पंडाल में मां दुर्गा के सामने डीजे पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसको कुछ उलझन हुई तो वह घर चला गया, जहां हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में जिसने भी सुना वह आश्चर्चचकित रह गया।

Compiled: up18 News