‘आप’ के सिर की टोपी, मफलर और मुखौटा सब चला गया: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

Politics

बीजेपी ने केजरीवाल से पूछे तीखे सवाल

बीजेपी के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ ‘राज रोग’ आता है परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह ‘राज रोग’ इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था। आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है।

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल ने बंगले के सौन्दर्यीकरण का बजट एक साथ क्यों नहीं पास कराया? टुकड़े-टुकड़े में इतनी बड़ी अमाउंट क्यों खर्च की गई? त्रिवेदी ने कहा,’केजरीवाल ने थोड़े से समय में ही भ्रष्टाचार की हद पार कर दी है।’

AAP का मुखौटा बेनकाब हुआ

त्रिवेदी ने कहा कि ‘आज दिल्ली स्तब्ध है। यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है। वह दिल्ली PWD का वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बगैर इनकी अनुमति के किया गया।’

त्रिवेदी ने कहा, ‘मान्यवर, यह कौनसी हवा आपको लगी कि आपको लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी? यह कौनसे परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे? दिल्ली की जनता ने इनके किए दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.