आगरा: आईएसबीटी बस स्टैंड पर युवक ने तड़प कर तोड़ा दम, रोडवेज़ अधिकारियों ने दिखाई संवेदनहीनता

स्थानीय समाचार

आगरा:  आईएसबीटी बस स्टैंड पर तैनात रोडवेज अधिकारियों की एक बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है। आईएसबीटी बस स्टैंड पर एक युवक ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। उसका शव बस स्टैंड पर पड़े हुए 1 घंटे तक यूं ही पड़ा रहा लेकिन आईएसबीटी पर तैनात अधिकारियों ने उस युवक की कोई मदद नहीं की। मृतक के साथ मौजूद युवक का कहना था कि साथी की मृत्यु होने पर इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद रोडवेज के अधिकारियों को दी तो उन्होंने मदद करने से साफ इनकार कर दिया। वहां मौजूद रोडवेज यूनियन के कुछ कर्मचारियों ने शव पर कपड़ा डाला और एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मामला मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक भोला गुडगांव से आ रहा था और कठफोरी के पास मीठापुर का रहने वाला था जो अपने घर वापस जा रहा था। उसकी तबियत बिगड़ी और उसने आईएसबीटी पर दम तोड़ दिया। मृतक के साथी ने जब इसकी सूचना आईएसबीटी इंचार्ज को दी तो उन्होंने फटकार दिया और कहा कि इसका इंतजाम उनके पास नहीं है।

मृतक का साथी यह सुनकर मायूस होकर वापस लौटा। यह दृश्य देखकर उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कुछ साथी एकत्रित हुए। शव के ऊपर कपड़ा डाला और एंबुलेंस बुलाकर मदद भी की गई। मृतक के साथी के साथ रोडवेज अधिकारी का जो दुर्व्यवहार रहा उससे वह काफी आहत नजर आया।