हॉलीवुड फिल्मों के राइटर्स की हड़ताल दो महीनों से जारी

Entertainment

फिल्म स्टूडियोज़ के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट, जॉब सिक्योरिटी और पेमेंट गारंटी की मांग को लेकर अमेरिका में करीब 50 दिनों से लगभग एक हज़ार हॉलीवुड राइटर्स और उनके समर्थक हड़ताल पर हैं. ये लेखक लॉस एंजेलिस में रैलियां निकाल रहे हैं और प्रोडक्शन हाउसेज़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) ने एक बड़ा मार्च निकाला और इस दौरान सही कॉन्ट्रैक्ट की मांग को अन्य हॉलीवुड यूनियन से मिल रहे समर्थन की बात कही. उनका कहना था कि एक्टर्स का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है जो अपने कॉन्ट्रैक्ट में बदवाल करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा इस हड़ताल को लेबर्स का भी समर्थन मिल रहा है.

गिल्ड बोर्ड और बातचीत कमेटी के सदस्य एडम कोनोवर ने कहा, “इस मामले में हम सब साथ हैं. हम सभी एक ही लड़ाई लड़ रहे हैं. कॉरपोरेट की लालच भरी दुनिया में हम एक टिकाऊ नौकरी के लिए लड़ रहे हैं.” इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इसमें जीतने वाले हैं क्योंकि उन्हें हमारी ज़रूरत है.

– ऐजेंसी