आगरा। ओटीटी प्लेटफार्मों पर परोसी जा रही अश्लीलता और भटकाव भरे कंटेंट पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहे शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है और इसके होस्ट एजाज खान के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. बबीता सिंह ने कहा कि एजाज खान जैसों को को ही हाउस अरेस्ट कर दिया जाना चाहिए। ऐसे लोग समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं और युवाओं को ग़लत दिशा में ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इनका बहिष्कार जरूरी है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग, खासकर किशोर, इन प्लेटफार्मों पर दिखाए जा रहे इंटीमेट दृश्यों से प्रभावित होकर मानसिक रूप से दिशाभ्रमित हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन शो को तुरंत बंद किया जाए।
अभिभावक भी रहें जागरूक
डॉ. बबीता चौहान ने बच्चों और अभिभावकों दोनों को ही जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को समझना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं। सिर्फ पैसा कमाने की चाह में अपने संस्कार और समाज की मर्यादा न भूलें। इस दौड़ में खुद को खो देना, भविष्य के लिए विनाशकारी हो सकता है। अगर बच्चे और माता-पिता खुद ऐसे कंटेंट का विरोध करेंगे, तो एजाज खान जैसे लोगों का उत्साह अपने आप ठंडा पड़ जाएगा। माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं।
एकता कपूर के सीरियल्स पर भी उठाया सवाल
महिला आयोग अध्यक्ष ने टेलीविजन इंडस्ट्री की भी आलोचना करते हुए कहा कि जब से सीरियल्स का दौर शुरू हुआ है, तब से महिलाओं की ग्रे इमेज बनाई जा रही है। हर सीरियल में महिला को नेगेटिव दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में तो महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है, लेकिन इन सीरियल्स में उन्हें षड्यंत्रकारी और चरित्रहीन रूप में पेश किया जाता है। इससे महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी भ्रमित हो रहे हैं और समाज में रिश्तों की गरिमा टूट रही है।
कानूनी हस्तक्षेप की मांग
डॉ. बबीता सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे कार्यक्रमों पर कानूनी बैन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि टीवी और सोशल मीडिया हर घर में है, हर हाथ में है। ऐसे में समाज को बिखराव से बचाने के लिए जरूरी है कि सरकार, सेंसर बोर्ड और अन्य एजेंसियां मिलकर इस पर ठोस कदम उठाएं।