महाराष्ट्र: उस्मानाबाद में महिला ने तीन बच्चों संग झील में कूदकर की आत्महत्या

Crime

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के कोंड गांव में एक 40 वर्षीय महिला ने सात महीने की बेटी सहित अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ झील में कूद कर आत्महत्या कर ली।

बच्चों के नाम अनुष्का बबन बंसोडे 14 साल, राजवीर बबन बंसोडे 10, राजनंदिनी बबन बंसोडे 7 महीने हैं। इस घटना से धाराशिव जिला दहल उठा है और तीन मासूम बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया जा रहा है।

उस्मानाबाद जिले के कोंड गांव में हुई आत्महत्या की घटना के बारे में मंगलवार को ग्रामीणों को तब जानकारी हुई जब उन्होंने झील में चार शव तैरते देखे। गांववालों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

कोंड गांव में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। हालांकि इस गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही थी। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। तब तक शव को कब्जे में नहीं लिया जाएगा ।गुस्साए महिला के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि महिला को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। साथ ही, नशे की हालत में वह उसकी पिटाई भी करता था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। ग्रामीणों ने इस दौरान मोहल्ले में शराब की दुकानों को बंद करने की भी मांग की।

उस्मानाबाद जिले केअधिकारियों ने बताया कि काफी समझाने के बाद ग्रामीण शवों को अपने कब्जे में लेने को राजी हुए। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।