दुनिया के अनेक देशों को क्यों अपनी सफाई पेश कर रहा है मैकडॉनल्ड्स?

Business

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया कि मैकडॉनल्ड्स इसराइल के सोशल मीडिया अकाउंट ने घोषणा की थी कि उसने इसराइली सैनिकों को 4,000 मुफ़्त फूड पैकेट मुहैया कराए हैं. साथ ही उन्हें अन्य खाद्य पदार्थों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी.

मैकडॉन्ल्ड्स इसराइल की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर बायकॉट मैकडॉन्ल्ड्स ट्रेंड करने लगा. कंपनी के पाकिस्तान ब्रांच ने ख़ुद को इसराइल फ्रैंचाइज़ी से अलग कर लिया.

लेबनान में मैकडॉन्लड्स के विरुद्ध प्रदर्शन भी हुए. जिसके बाद मैकडॉन्ल्ड्स ने मध्यपूर्व के अमूमन सभी देशों में एक बयान जारी कर सफाई दी है और कहा है कि इसराइल मैकडॉनल्ड्स के तरफ़ से की गई घोषणा को मैकडॉन्ल्ड्स का पक्ष न समझा जाए.

कंपनी किसी के पक्ष या विरोध में नहीं है. साथ ही मैकडॉन्ल्ड्स के अलग-अलग प्रतिनिधियों ने गाजा में राहत कार्यों के लिए वित्तीय मदद की भी घोषणा की है.

Compiled: up18 News