WHO का दावा: इसराइल के हमले से गाजा का अल-शिफा अस्पताल राख में तब्दील

INTERNATIONAL

दो सप्ताह के सैन्य ऑपरेशन के बाद इसराइली सुरक्षाबल गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल से बाहर आए थे.
डब्ल्यूएचओ का एक मिशन आखिरकर शुक्रवार को इस अस्पताल में दाख़िल हो पाया. 25 मार्च से ही डब्ल्यूएचओ इसमें जाना चाह रहा था.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्वीट करके इस अस्पताल के हालात की जानकारी दी है.

टेड्रोस एडनहोम गेब्रेयासिस ने एक्स पर ट्वीट किया, “डब्ल्यूएचओ और उसके पार्टनर अल-शिफ़ा में पहुंचने में कामयाब रहे जो कभी ग़ज़ा के हेल्थ सिस्टम की रीढ़ था. हालिया घेराबंदी के बाद ये इंसानों की क़ब्रों के साथ सिर्फ़ एक खाली खोल है.”

उन्होंने बताया है कि उनकी टीम को ‘इस मिशन के दौरान कम से कम पांच शव मिले हैं.’

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि ‘उन्होंने पाया है कि कॉम्प्लेक्स की अधिकतर इमारतें बुरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं और अधिकतर सामान या तो नष्ट हो गया है या राख हो गया है.’

-एजेंसी