दिल्‍ली का बजट पेश करते समय कैलाश गहलोत ने सिसोदिया को राम और खुद को भरत बताया

Politics

दिल्ली के वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से मनीष जी ने लाखों-करोड़ों बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा काम किया। उनके परिवार, दिल्लीवासियों और पूरी दुनिया के बच्चों की दुआएं उनके साथ हैं। वह जल्दी ही हमारे बीच लौटेंगे और अगला बजट वही पेश करेंगे। इस पर भी सदन में मेज थपथपाई गई। गहलोत ने कहा कि यह मेरा पहला बजट है। यह बजट दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति की खुशी को बढ़ाएगा। यह लोक कल्याण की पवित्र एवं सच्ची भावना के साथ तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट तैयार करते हुए इस अमर संदेश को सामने रखा गया है- सर्वे भवन्तु सुखिन:। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ के जरिये भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली मॉडल या अरविंद केजरीवाल मॉडल से हर देशवासी में आशा की नई किरण दिखाई देती है। समाज के अंतिम व्यक्ति को यह विश्वास होता है कि सरकार उनके परिवार के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त प्रदान करेगी।

Compiled: up18 News