सूखे खजूर से अध‍िक फायदेमंद होता है भीगा हुआ खजूर

Health

भीगे खजूर खाने के फायदे

कब्ज से मिलती है राहत

रोजाना भीगे खजूर खाने पर कब्ज (Constipation) की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. भीगे खजूर फाइबर से भरपूर होते हैं जिस चलते मल का भारीपन बढ़ाते हैं और पाचन को अच्छा करते हैं. इसीलिए भीगे खजूर कब्ज में फायदेमंद हैं.

शरीर को मिलती है गर्माहट

सर्दियों के मौसम में भीगे खजूर का सेवन शरीर को गर्माहट देने में कारगर होता है. जिन लोगों को जरूरत से ज्यादा ठंड लगती है वे अपनी डाइट में खासतौर से भीगे खजूर शामिल कर सकते हैं.

मिलती है ऊर्जा

एनर्जी बूस्ट करने के लिए भीगे खजूर खाए जा सकते हैं. शरीर में ऊर्जा बनी रहती है तो बार-बार थकावट महसूस नहीं होती और मूड भी अच्छा रहता है. ऐसे में स्नैक्स की तरह भीगे खजूर खाए जा सकते हैं.

कॉलेस्ट्रोल हो सकता है कम

भीगे खजूर खाने का एक फायदा यह भी है कि इनका सेवन शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) को कम करने में फायदेमंद है. एलडीएल से परेशान लोग भीगे खजूर खा सकते हैं.

हड्डियों के लिए है अच्छा

हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए भीगे खजूर खाए जा सकते हैं. भीगे खजूर में कई फायदेमंद खनिज जैसे मैग्नीशियम, सेलेनियम और मैंग्नीज होते हैं जो हड्डियों की सेहत पर अच्छा असर दिखाते हैं.

– एजेंसी