वेस्ट बैंक में उपद्रव जारी, इसराइली-अमेरिकी शख़्स की गोली मारकर हत्या

INTERNATIONAL

इसराइल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में उपद्रव बढ़ने के बाद एक इसराइली-अमेरिकी शख़्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

इस शख़्स की मौत तब हुई जब जेरिको शहर के पास के एक हाइवे से गुज़र रही गाड़ियों पर हमला किया गया.
उसके बाद इस व्यक्ति को येरूशलम के एक अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन वहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इसराइल में अमेरिका के राजदूत टॉम नाइड्स ने कुछ घंटे पहले इस घटना पर दुख जताया है.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “बड़े दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि आज रात वेस्ट बैंक में हुए एक आतंकी हमले में अमेरिका के एक नागरिक की मौत हो गई है. मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं.”

इसराइल के सुरक्षा बलों ने बताया है कि कि हमलावरों ने इसराइली गाड़ियों पर तीन बार गोलियां चलाईं और बाद में अपनी गाड़ियों को भी जला दिया.

इसराइल ने बताया है कि हमलावरों के भागने से पहले सुरक्षा बलों से उनका आमना-सामना हुआ था.

अभी तक किसी भी फ़लस्तीनी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

हालांकि गज़ा पट्टी पर शासन करने वाले और वेस्ट बैंक में कम असर रखने वाले इस्लामी संगठन हमास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उसके अनुसार यह हमला इसराइल के हमलों की एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है.

हमास ने एक बयान में कहा है, “क़ब्ज़ा और लोगों के झुंड द्वारा किए गए अपराधों का जवाब छुरा घोंपकर, गोली मारकर और कार से रौंदकर ही ​दिया जाएगा.”

यह पूरा बवाल रविवार को हुई एक घटना के कारण शुरू हुआ. एक फ़लस्तीनी शख़्स ने पास के एक गांव के दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी.

उसके बाद रविवार की रात वेस्ट बैंक में ही इसराइली नागरिकों ने फलस्तीनी गांवों पर हमले कर दिए. इस हमले में कई कार और घर जला दिए गए.

Compiled: up18 News