वॉरेन बफे के खास और बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का निधन

Business

मंगर का जन्म 1 जनवरी 1924 को हुआ था और आने वाले नववर्ष पर 100 साल के हो जाते. मंगर के निधन पर उद्योग जगत बड़े नामों ने शोक जताया है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट कर कहा, “महान उद्योगपति और अपने आसपास की दुनिया पर पैनी नजर रखने वाले चार्ली मंगर ने अमेरिकी इंस्टीट्यूशन को स्थापित करने में मदद की. अपनी बुद्धिमानी और समझ-बूझ से कई पीढ़ी के लीडर्स को प्रभावित किया. उनकी बहुत याद आएगी. रेस्ट इन पीस चार्ली.”

चार्ली मंगर एक वकील थे और उन्होंने हार्वर्ड से वकालत पढ़ी थी. उनके पिता भी एक वकील, जज और फिर जन-प्रतिनिधि रहे थे. मंगर वकील होने के साथ ही रियल एस्टेट में भी माहिर थे. वह लॉस एंजलिस की एक रियल एस्टेट फर्म टोल्स एंड ओल्सन में पार्टनर थे. हालांकि, 1978 में उन्होंने बर्कशायर हाथवे में आने के लिए वॉरेन बफे से हाथ मिलाया और उसके बाद उन्होंने दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की की. मंगर की ही सलाह पर बर्कशायर हाथवे ने चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD में निवेश किया था.

– एजेंसी