पहली बार चार ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुआ भारत का इक्विटी मार्केट

Business

बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 305.44 प्वॉयंट चढ़कर 66,479.64 पर चला गया.

शेयर बाज़ारों में सकारात्मक माहौल की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल बाज़ार पूंजी सुबह के कारोबार में 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये हो गई. मुद्रा बाज़ार में एक डॉलर का भाव 83.31 रुपये चल रहा था.

इस दर से अमेरिकी डॉलर में भारत की लिस्टेड कंपनियों की कुल बाज़ार पूंजी चार ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गई.

इस साल सेंसेक्स में 9.10 प्रतिशत (5,540.52 प्वॉयंट्स) की वृद्धि दर्ज की गई जबकि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल बाज़ार पूंजी में 50.81 लाख करोड़ रुपये की उछाल दर्ज की गई.

इसी साल 15 सितंबर को सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर 67,927.23 पर पहुंचा था. चार ट्रिलियन मार्केट कैपिटल के वैल्यूएशन पर इस समय अमेरिका के अलावा चीन, जापान और हॉन्गकॉन्ग जैसे बाज़ार हैं.

24 मई, 2021 को बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल बाज़ार पूंजी तीन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी, जबकि 28 मई, 2007 को उस वक़्त बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाज़ार मूल्य एक ट्रिलियन था.

Compiled: up18 News