पाकिस्तान के रावलपिंडी में बारिश से दीवार गिरी, 8 लोगों की मौत और 4 लापता

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि यह घटना सुबह शहर के गोलारा मोर इलाके में पेशावर रोड पर हुई। यहां भारी बारिश के बाद एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास की दीवार ढह गई।

रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता एक तंबू के नीचे दीवार के पास सो रहे थे। सूचना मिलने पर बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से आठ शव बरामद किए। मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बचाव सेवा के अनुसार शवों को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Compiled: up18 News