मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

Regional

दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. लेकिन दोनों जगह एक-एक सीट पर मतदान नहीं हो रहा है.
मेघालय में एक सीट पर यूडीपी प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह की मौत के कारण चुनाव टाल दिया गया है. वहीं नगालैंड में बीजेपी के एक प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

मेघालय में क़रीब 22 लाख वोटर

मेघालय में मतदाताओं की संख्या 21.75 लाख है, जिनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष हैं. राज्य में पहली बार वोट डालने वालों की तादाद 81 हज़ार है. यहां गारो पर्वतीय इलाक़े में सीटों की संख्या 24 है. वहीं खासी और जयंतिया पर्वतीय इलाक़ों में सीटों की कुल संख्या 36 है.

नगालैंड में 13 लाख वोटर

वहीं नगालैंड में वोटरों की संख्या 13.17 लाख है,जिनमें से महिलाएं 6.61 लाख हैं और पुरुष 6.56 लाख हैं. नगालैंड में इस बार कुल 183 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें चार महिलाएं भी हैं.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी नगालैंड कोई महिला विधायक चुनी जाती है या नहीं. बीते 60 साल में नगालैंड में कभी किसी महिला को जीत नहीं मिली है.

आज जारी होंगे एक्जिट पोल

त्रिपुरा विधानसभा सहित इन तीनों राज्यों के एक्जिट पोल सोमवार की शाम जारी होंगे. तीनों विधानसभाओं के नतीजे गुरुवार यानी दो मार्च को सामने आएंगे.

Compiled: up18 News