बदायूं में विश्व हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

Regional

शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे प्रदीप अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के नजदीक रास्ते में कार रुकवा कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना पर पुलिस, परिवार और गांव के तमाम लोग पहुंच गए।

परिवार वालों ने गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदीप से कोटे को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी ने उन्हें 24 घंटे में गोली मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में उन्होंने थाना पुलिस से लेकर अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और सुबह उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रदीप कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बदायूं SSP डॉ ओ. पी. सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार कश्यप की गाड़ी के पास उनका शव और मौके से तमंचा मिला है। उनके सर पर गोली के निशान हैं। परिजनों से तहरीर ली जा रही है, उन्होंने स्थानीय धीरेंद्र से कोटे का विवाद बताया है। मामले में अग्रीम कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

-एजेंसी