अब फिल्‍म देखने तक शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का विरोध नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद

Entertainment

लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वह फ़िल्म का बॉयकॉट नहीं करेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा है, “फिलहाल वीएचपी फ़िल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फ़िल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.”

फ़िल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बजरंग दल और वीएचपी ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में बदलाव के निर्देश दिए जिसके आधार पर बदलाव किया गया.

Compiled: Legend News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *