रोहित शर्मा का बयान, उम्मीद है कि आख़िरी दो मैच खेल सकेंगे जसप्रीत बुमराह

SPORTS

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उम्मीद है कि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आख़िरी दो मैच खेल सकेंगे.

बुमराह पीठ में चोट आने की वजह से पिछले साल सितंबर से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं.
उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उन्होंने हाल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट पर गेंदबाजी की है. इससे उम्मीद जताई जाने लगी कि वह जल्द वापसी करने वाले हैं.

रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कहा, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट गंभीर होती है. चिकित्सा टीम उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देगी. पहले दो टेस्ट में ज़ाहिर है कि वह नहीं खेल रहे हैं.

लेकिन मुझे उम्मीद है कि आख़िरी दो मैच में वह खेल सकते हैं. हालांकि, मैं निश्चित तौर पर ये नहीं कह सकता, बस उम्मीद ही जता सकता हूं.’

Compiled: up18 News