सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में विजय माल्या को चार महीने की सज़ा

National

फ़ैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”उचित सजा ज़रूर दी जानी चाहिए.”

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को ब्याज के साथ चार करोड़ डॉलर भुगतान करने का भी आदेश दिया है. उन्हें ये भुगतान चार हफ़्तों के अंदर करना होगा.
अगर विजय माल्या ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी.

विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को चार करोड़ डॉलर भेजने को लेकर कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया गया था. कोर्ट ने ये फ़ैसला 2017 में सुनाया था.

इसके बाद कोर्ट ने कई बार उन्हें ख़ुद पेश होने के लिए बुलाया था. लेकिन माल्या के कोर्ट में पेश ना होने और उनका प्रत्यर्पण न होने के बाद पिछले साल कोर्ट ने सज़ा की सुनवाई आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया था.

इस साल फरवरी में इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में ख़ुद या अपने वकील के ज़रिए पेश होने के लिए दो हफ़्तों का आख़िरी मौक़ा दिया था.

विजय माल्या ने 2017 के फ़ैसले की समीक्षा के लिए याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था.

-एजेंसियां