आगरा: बाइक पर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्यवाई तो कान पकड़ मांगी माफी

Crime

आगरा: स्टंटबाजों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसती रहती है। वाहन चालकों को इसके प्रति जागरूक भी बनाया जाता है लेकिन इसके बावजूद कुछ युवा स्टंट करने से बाज नहीं आते है। बाइक पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक रात में राजा की मंडी चौराहे से सेंट जोंस कॉलेज तक बाइक पर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था। दूसरी बाइक पर सवार उसके साथी हूटिंग करते हुए वीडियो बना रहे थे। सेंट जोंस चौराहा से हरीपर्वत चौराहा के बीच युवक बाइक पर खड़ा हो गया, एक तरफ पैर का हाथ छोड़कर बाइक चलाने लगा।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई। एमजी रोड पर मोटर साइकिल से खतरनाक ढंग से स्टंट करने के वायरल वीडियो का मीडिया सेल आगरा द्वारा संज्ञान लेते हुए, वीडियो के संबंध जानकारी प्राप्त कर स्टंटबाज युवक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना हरीपर्वत को निर्देशित किया गया था।

थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा स्टंटबाज युवक आरिफ पुत्र मुमताज निवासी गांव अटूस थाना सिकन्दरा, आगरा को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन कर उतावले व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के संबंध में धारा 279 आईपीसी में अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े जाने पर युवक ने पुलिस के सामने कान पकड़ का माफी मांगी, कहा कि आगे से इस तरह का स्टंट कभी नहीं करेगा। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है और 6 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।