चंडीगढ़ के नज़दीक़ मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात कम से कम 8 लड़कियों ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद कैंपस में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी आत्महत्या के प्रयास की बात को ख़ारिज करते हुए इसे अफ़वाह बताया है.
इस निजी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक लड़की यह स्वीकार करती हुई दिखाई दे रही है कि उसने नहाते समय साथी लड़कियों का वीडियो बनाया था.
आरोप है कि इस लड़की ने साथी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शिमला में रहने वाले एक लड़के को भेज दिए, जिसने ये वीडियो वायरल कर दिए.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कथित आत्महत्या की ख़बरों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि ये सभी अफ़वाहें हैं.
यह मामला रविवार की सुबह करीब तीन बजे पुलिस के संज्ञान में आया. मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि अब तक पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो ये बताएं कि छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया था.
उन्होंने बताया कि कुछ छात्राओं को अस्पताल लाया गया था लेकिन डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट में अब तक आत्महत्या के प्रयास के कोई साक्ष्य नहीं हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें और इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में एफ़आईआर हो गई है और आरोपी छात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पंजाब की महिला विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री बलजीत कौर ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पीड़ित छात्राओं से मिलेंगी और आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और माताओं-बहनों के सम्मान से जुड़ा हुआ है, मीडिया समेत हम सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है.
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर एसएसपी और डीसी से बात की है. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो उस विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगी, जहां घटना हुई थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित लड़कियों से हिम्मत से काम लेने की अपील की है.
उन्होंने एक ट्वीट करके कहा, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी. पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.”
आत्महत्या की ख़बरों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया ख़ारिज
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रभदीप सिंह ने छात्राओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने जैसी ख़बरों को ख़ारिज किया है.
उन्होंने कहा कि लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की, बल्कि अश्लील वीडियो की ख़बर सामने आने के बाद हंगामे के दौरान तीन लड़कियां बेहोश हो गई थीं.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने भी लड़कियों के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जताई है.
क्या है पूरा मामला
यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं द्वारा मीडिया को भेजे गए ऑडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हॉस्टल की एक छात्रा ने अन्य छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पहले कहा जा रहा था कि ये वीडियो 4 लड़कियों का है लेकिन वायरल ऑडियो में एक छात्रा का कहना है कि इसमें लड़कियों के कई वीडियो हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई सख़्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वायरल हो रही शनिवार रात की कुछ तस्वीरों में पुलिस हंगामा कर रहे छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश भी कर रही है.
कैंपस में नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. पहले तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले को ख़ुद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस को बुला लिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में लड़की के खिलाफ खरड़ थाने में एमएमएस बनाकर वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में एफ़आईआर दर्ज होने के बाद छात्र शांत हो गए हैं. यूनिवर्सिटी ने कैंपस के गेट बंद कर दिए हैं और मीडिया को अंदर जाने की इजाज़त नहीं है.
विश्वविद्यालय के ही एक अन्य वीडियो में कुछ छात्राएं बेहोशी की हालत में दिख रही हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है.
वीडियो को वायरल किसने किया?
एक अन्य वायरल वीडियो में महिला वार्डन एक छात्रा से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया, जिसका लड़की के पास कोई जवाब नहीं था.
-एजेंसी