दारुल उलूम ने योगी सरकार के मदरसा सर्वे का किया समर्थन

Regional

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सरकार की शिक्षा पॉलिसी के हम साथ हैं। मदरसा में अगले वर्षों में दाखिला दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद होगा। यह हम अगले वर्षों में तय कर लेंगे। सर्वे के खिलाफ एक्शन प्लान पर चर्चा के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारी बैठक हर तीन चार महीने पर होती है। इसको लेकर बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

सुबह 9 बजे से शुरू हुई बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे मदरसों के सर्वे को लेकर इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद की ओर से जलसे का आयोजन किया गया। जलसा सुबह 9 बजे शुरू हुआ। मदरसा को लेकर बैठक समाप्त हो गई है। जलसे में सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन बनाया गया।

देवबंद की मस्जिद रशीद में हो रहे इस जलसे में प्रदेश भर में दारुल उलूम देवबन्द से संबद्ध करीब 250 मदरसों के जिम्मेदारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में केवल आमंत्रित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम में मीडिया और कैमरों के प्रवेश की मनाही थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दारुल उलूम की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी गई।

-एजेंसी