आपने बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि विलेन या क्रिमिनल पुलिस से बचने के लिए आगे आगे भागते है जबकि पीछे पीछे पुलिस जीप से उसका पीछा करती है….ये तो फिल्मों की बात है, लेकिन आज हम जिस सीन के बारे में बताने जा रहे हैं वो एकदम रील लाईफ नहीं बल्कि रियल लाइफ है।
मामला ग़ाज़ियाबाद-इंदिरापुरम का है। एक व्यक्ति पुलिस की चकमा देकर बैक गियर में गाड़ी चला भाग गया।
अब सोचें कि पुलिस कितनी सक्षम है। साथ हो बैक गियर गाड़ी चलाने वाले का कंट्रोल देखें 🙂 pic.twitter.com/BtS6eS3IyU— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) February 22, 2024
गाजियाबाद में पुलिस की गाड़ी के सामने बैक गियर में चल रही एक कार का वीडियो सोशल मीडिया में नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैक गियर में i20 कार करीब दो किलोमीटर तक चली।
दो किलोमीटर तक पुलिस भी उस कार का पीछा करती रही, लेकिन बाद में वह फरार हो गए। सोशल मीडिया में इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के नंबर के आधार पर कार के मालिक की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात में एलिवेटेड रोड पर i20 कार में कुछ लोग सवार थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से निकलकर उनके पास पहुंचते इससे पहले ही कार सवार लोग पुलिस को देखकर कार को बैक गियर में ही लेकर भागने लगे।
-agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.