आगरा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरेलाल जाटव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। गोरेलाल जाटव पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. ज्ञान सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस बारे में बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। वर्मा का कहना है कि गोरेलाल जाटव लगातार पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बसपा की जिला यूनिट द्वारा आगरा मंडल प्रभारी गोरे लाल जाटव को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में बने रहे।
बता दें कि गोरेलाल जाटव बसपा के बड़े नेता रहे हैं। वे मंडल कोऑर्डिनेटर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे, और बसपा सरकार में एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछले पांच वर्षों से वे आगरा मंडल में पार्टी की कमान संभाल रहे थे।