तेज सर्दी के बाद फरवरी की सुनहरी धूप पूरे आलम को दिलकश बना देती है। इस पर बसंती खुशबुओं की भीनी-भीनी महक हर इंसान पर नशा सा चढ़ाए रहती है। वेलेंटाइन का यह महीना दीवानगी की सारी सरहदों को पार कर देता है। युवा जोड़ों के लिए वाकई यह महीना बेहद खास है। बाबा वेलेंटाइन ने बहुत ही फुर्सत से इस महीने को युवा प्रेमियों के इजहार-ए-इश्क के लिए चुना होगा। इजहार-ए-मुहब्बत की इस दास्तान का कल सबसे खास दिन होगा, यानी वेलेंटाइन डे। युवाओं के मन में उल्फत के जो भी कसीदें अब तक उमड़ रहे थे वह वेलेंटाइन डे के दिन महबूब के आगोश में अठखेलिया खेल रहे होंगे।
प्यार के परिंदे फरवरी की 14 तारीख को अपने साथी के साथ सेलिब्रेट करेंगें। अपने साथी से प्यार का इज़हार करेंगे और जिंदगी भर साथ जीने-मरने की कसमें भी खाएंगे। इस दिन लोग अपने साथी के साथ खास जगह घूमने जाएंगे, एक-दूसरे को गिफ्ट एक्सचेंज करेंगे, गिफ्ट के साथ ही खूबसूरत मैसेज के जरिए अपने दिल का हाल भी बयान करेंगे।
वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने साथी के साथ वक्त गुजारना चाहते है और उसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कुछ खूबसूरत मैसेज का सहारा लीजिए। आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को गिफ्ट देने के साथ ही कौन-कौन से मैसेज कर सकते हैं।
14 फरवरी को आप अपने साथ को गिफ्ट करना चाहते हैं और उसे कुछ स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप अपने साथी को हाथों से कुछ दे सकते हैं। खाने-पीने की चीजें, होम डेकोर आइटम दे सकते हैं। इस दिन आप रोमांटिक डिनर डेट भी प्लान कर सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.