गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के 193 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के 193 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है और जिन्हें गुजराती भाषा की जानकारी है, वे इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के अंतर्गत प्रीलिमिनेरी टेस्ट लिया जाएगा। इसका आयोजन 07 मई 2023 को होगा। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेकंडरी और हायर सेकंडरी दोनों ही क्लास में गुजरात लैंग्वेज नहीं पढ़ी है, उनके लिए इस भाषा का टेस्ट भी इसी दिन आयोजित होगा।

इसके बाद मेन एग्जाम 2 जुलाई 2023 को होगा। फाइनल सिलेक्शन के तहत ओरल टेस्ट लिया जाएगा। इसकी तारीख अभी तय नहीं है। इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में किया जाएगा।

एज लिमिट

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए जबकि आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

एप्लीकेशन फीस

कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस के साथ ही एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस जमा करना होगी।
ऐसे करें आवेदन
गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर क्लिक करें।

Direct Recruitment to the Cadre of Civil Judge- 2023 के लिंक पर जाएं।
आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर भरें।
सभी डिटेल्स को चेक करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
फॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Compiled: up18 News