NABARD में 177 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

आवेदन आज से शुरू

ऐसे में नाबार्ड में विकास सहायक और विकास सहायक (हिंदी) के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nabard.org पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 450 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग/पूर्व-कर्मचारी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क सिर्फ 50 रुपये ही है।

नाबार्ड विकास सहायक पदों के लिए योग्यता मानदंड

विकास सहायक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

वहीं, हिंदी विकास सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी परीक्षा माध्यम के साथ हिंदी विषय या हिंदी परीक्षा माध्यम के साथ अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक होना चाहिए।

दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

-एजेंसी