Free Boring: किसानों के लिए राहत की खबर, योगी सरकार की इस योजना के तहत फ्री बोरिंग कराना हुआ बेहद आसान

किसानों के लिए काम की खबर, योगी सरकार की नलकूप योजना के तहत फ्री बोरिंग कराना हुआ बेहद आसान

Regional

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए बड़ी राहत दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चला रही है। ऐसी योजनाओं में से एक योजना जो किसानों के बेहद काम की है। योगी सरकार किसानों के लिए फ्री बोरिंग योजना चला रही है।

इस योजना में खेतों की सिंचाई के लिए बोरिंग कराने पर 4500 से लेकर 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है। जिसमें छोटे किसानों को 4500, सीमांत किसानों को 6 हजार और एससी एसटी वाले किसानों को 10 हजार रुपये मिलता है। हालंकि किसान को पंपसेट की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर का खेत होना जरुरी है।

बोरिंग कराने के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड, खेत के कागज, बैंक डिटेल, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवेदक की एक फोटो।

बोरिंग कराने के लिए ऐसे करें आवेदन

नलकूप योजना का आवेदन ऑनलाइन होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले लघु सिंचाई विभाग की साइट पर जाएं।  यहां योजना में जाकर नलकूप योजना में जाएं। अब आवेदन फार्म को डाउनलोड कर इसे भर दें।डॉक्यूमेंट्स अटैच कर इसे लघु सिंचाई विभाग में जमा कर दें। इसके अलावा आप सीधे सिंचाई विभाग जाकर भी आवेदन कर सकते है।

Compiled: up18 News