फेस हाइपिग्मेंटेशन में करें शहद का प्रयोग, त्वचा पर आएगा गजब का न‍िखार

Health

शहद में अल्फा हाईड्रॉक्स एसिड और हाइड्रोजन पेरोक्साइड पाया जाता है, जिसकी मदद से हाइपिग्मेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

शहद को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, इसे वेट लॉस से लेकर ग्लोइंग स्किन तक पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इन तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल – 

1.मुल्तानी मिट्टी और शहद

हाइपिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरे में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद मिला लें. इस पेस्ट को हल्का गीला करने के लिए आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे आप हाइपिग्मेंटेशन की समस्या से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.

2. शहद के साथ लगाएं कच्चा दूध

हाइ पिग्मेंटेशन की सम्सया दूर करने के लिए कच्चे दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूध और शहद बराबर मात्रा में लेना है और इसे अच्छे से मिला लेना है. अब कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 2 मिनट तक चेहरे की मसाज करें. इसे पिग्मेंटेशन के निशान हल्के होंगे साथ ही चेहरे का रंग भी निखर उठेगा.

3. केला और शहद का करें इस्तेमाल

हाइ पिग्मेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप केला और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पका हुआ केला लें और अच्छे से इसे मैश कर लें. अब इस मिश्रण में थोड़ा शहद मिला लें और चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद चेहरा धो लें और कोई माइल्ड मॉइस्चराइजर लगा लें. इससे चेहरे पर ग्लो भी आएगी साथ ही स्किन के गाद धब्बे भी कम होंगे.

– एजेंसी