यूक्रेन में अपना दूतावास खाली करने की तैयारी कर रहा है अमेरिका

INTERNATIONAL

पश्चिमी ख़ुफिया अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका तेज़ होती जा रही है. इस बीच अमेरिका यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने दूतावास को ख़ाली करने की तैयारी में है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उनका विदेश मंत्रालय रूसी हमले की बढ़ती आशंका के बीच शनिवार को कीव स्थित अपने दूतावास से सभी अधिकारियों को बुलाने की ऐलान कर सकता है.

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय कीव स्थित दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कह चुका है. हालांकि, अमेरिका ने अपने ग़ैर-ज़रूरी कर्मियों से कहा था कि वे यूक्रेन में रहने या न रहने का फ़ैसला अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं.

पहचान ज़ाहिर न करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि एक सीमित संख्या में अमेरिकी राजदूतों को यूक्रेन के सुदूर पश्चिमी इलाक़े में रहने के लिए भेजा जा सकता है. ये इलाक़ा पोलैंड से सटा हुआ है, जो कि नेटो का सदस्य है. अमेरिका ऐसा इसलिए कर सकता है ताकि यूक्रेन में उसकी कूटनीतिक उपस्थिति बनी रहे.

इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा कर दी है कि वो अपने 3000 अतिरिक्त सैनिकों को पोलैंड भेज रहा है. रूसी हमले का सामना करने के लिए पोलैंड में पहले ही 1700 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.