अमेरिका: भारतीय मूल के राजा जे चारी ब्रिगेडियर जनरल पद के लिए नामांकित

INTERNATIONAL

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार अब इसकी पुष्टि सीनेट की तरफ़ से की जाएगी, जहां सभी सैन्य नियुक्तियों को मंजूरी दी जाती है. 45 साल के चारी वर्तमान में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर टेक्सास में क्रू-3 कमांडर और अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्यरत हैं.

राजा ने मैसैचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी से एयरोनॉटिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की. इससे पहले उन्होंने मैरीलैंड के पटक्सेंट नदी में अमेरिकी नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

चारी ने 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर के रूप में काम किया और कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस में F-35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के निदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

Compiled: up18 News