अमेरिकी अदालत से पाकिस्‍तानी मूल के तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंज़ूरी

National

कैलिफ़ोर्निया की एक कोर्ट ने बुधवार को दिए अपने आदेश में कहा कि 62 साल के राणा को उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पित किया जा सकता है जिनमें उनके प्रत्यर्पण की मांग की गई है.

26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले को पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथियों ने अंजाम दिया था.
इन हमलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा की भूमिका को लेकर जांच कर रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई हमलों में भूमिका को लेकर ही भारत की ओर से प्रत्यर्पण का अनुरोध किए जाने पर अमेरिका में राणा को गिरफ़्तार किया गया था.

अदालती सुनवाई के दौरान, अमेरिकी सरकार के वकीलों ने तर्क दिया कि ‘राणा को पता था कि उनके बचपन के दोस्त पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हैं और इस तरह हेडली की मदद करके और उनकी गतिविधियों के लिए उन्हें बचा कर राणा ने चरमपंथी संगठन और उससे जुड़े लोगों की मदद की.’ मुंबई आतंकी हमलों में छह अमेरिकियों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे.

भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि है. न्यायाधीश ने फ़ैसला सुनाया कि राणा का भारत प्रत्यर्पण पूरी तरह से संधि के अधिकार क्षेत्र में है.

Compiled: up18 News