ट्रेन दुर्घटना पर मीडिया से बात करते समय भावुक हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

National

उन्होंने कहा, “अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं. हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के लोग खो गए हैं, वे जल्द से जल्द उन तक पहुंचे. यही हमारी कोशिश है. हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है.

ट्रेन दुर्घटना में 275 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ट्रैक ठीक होने के बाद सोमवार सुबह, हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भी ओडिशा के बालासोर को क्रॉस किया. भारतीय रेलवे का कहना है कि घटना के 51 घंटे के बाद कामकाज पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है.

Compiled: up18 News