UPSC ने जारी किया सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन

Career/Jobs

नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। जबकि मुख्य परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विवि, कॉलेज या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है। साथ ही उनकी उम्र भी 21 से 32 साल है।

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराकर, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके दिए गए फॉर्म को भरना होगा। अभ्यर्थियों को पिछले वर्षों के पैटर्न के मुताबिक महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। जबकि अन्य अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद सिविल सेवा 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
– अब फीस का भुगतान करें।
– इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

चयन प्रक्रिया यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाता है।

-एजेंसी