UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा-1- 2023 का एडमिट कार्ड

Career/Jobs

विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 341 रिक्तियों पर प्रवेश के लिए UPSC CDS-1 परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रम जनवरी 2024 में शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 16 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS I एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UPSC CDS-1 Exam 2023 रिक्तियों का विवरण

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100 सीट/पद
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 22 सीट/पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 32 सीट/पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 116वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) – 170 सीट/पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 30 वीं एसएससी महिला (एनटी) – 17 सीट/पद

इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र में दर्ज स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जायगी। साथ ही जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है उस परिसर में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा किसी अन्य संचार उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है ।

इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य की परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा। वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पत्र में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर ऋणात्मक अंकन दिया जाएगा। इसके साथ ही काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी अन्य पेन से अंकित किए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

Compiled: up18 News