धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया केस, भावनाएं भड़काने का आरोप

Regional

शहर के हाथीपोल थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि बयान को भड़काऊ और विवादित मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

एक दिन पहले उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को धर्मसभा का आयोजन किया गया था। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत महात्मा मंच पर मौजूद थे। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी कहा था कि क्षमा कीजिए एक कन्हैयाल धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

कुछ इस तरह दिया था बयान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा था-डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं जो बुझदिल हैं। हम तो वो हैं जो कुंभलगढ़ किले में ही भगवा झंड लगवाकर मानेंगे। युवाओं से आह्वान करते हुए कहा उन्होंने कहा था-तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गढ़े, क्या यह बात सही है, अगर सही है तो क्यों चुप बैठे हो।

कुंभलगढ़ किले पर भगवा झंडा फहराने का प्रयास करने वाले 5 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने कुंभलगढ़ किले पर भगवा झंडा लगाने का प्रयास करने वाले पांच युवकों को केलवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी उदयपुर के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने दी।

केलवाड़ा थानाधिकारी मुकेश सोनी के मुताबिक कुछ युवकों ने गुरुवार रात को किले पर जाकर भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया था। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उदयपुर के ब्रह्मपोल निवासी गौरव सिंह राणावत, बापूबाजार निवासी देवेंद्र उर्फ कपिल सालवी, अभिषेकनाथ, प्रिंस सिंह व खेरादीवाड़ा निवासी राजेंद्र सिंह खींची को गिरफ्तार किया है।

Compiled: up18 News