यूपी का बिकरू कांड: विकास दुबे के मददगार रहे पुलिसकर्मियों पर हुई बड़ी कार्रवाई

Regional

चार दारोगा और सिपाही दोषी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने दारोगा अजरह इशरत, दारोगा कुंवर पाल सिंह, दारोगा विश्वनाथ मिश्रा, दारोगा अवनीश कुमार सिंह, सिपाही अभिषेक कुमार और सिपाही राजीव कुमार को न्यूनतम वेतनमान की सजा दी गई है।

न्यूनतम वेतनमान मानी जाती है बड़ी सजा

विकास दुबे के मददगार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। न्यूनतम वेतनमान का मतलब है कि जो भी वेतन बढ़ोत्तरी या प्रमोशन मिला है, वह सब शून्य हो जाएगा। फिर से पहले वेतन पर नौकरी करनी होगी। इसे विभाग की बड़ी सजा माना जाता है।

-एजेंसी