यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा, पेपर लीक के दावों की जांच कराई जाएगी

Regional

हालांकि इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी. इस मामले पर अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि पुलिस की मदद से इस तरह के दावों की जांच की जाएगी.

बोर्ड ने एक्स पर लिखा- “बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है. बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित ख़बरों को बोर्ड द्वारा गहनता से यूपी पुलिस की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी. अभ्यर्थी आश्वस्त रहें.”

यूपी पुलिस का कहना है कि बीते तीन दिन में 244 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, इन लोगों पर फ़र्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का आरोप है. यूपी पुलिस का कहना है कि ये गिरफ़्तारियां 15 से 18 फ़रवरी के बीच हुई हैं.

-एजेंसी