यूपी के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की घोषणा, दिव्यांगों को अब 1500 रुपए की पेंशन

Regional

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की शासन की बागडोर संभालते ही सरकार ने मई 2017 में दिव्यांग भरण पोषण योजना की मासिक अनुदान राशि को बढाने का निर्णय लिया और इसे 300 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया। इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया। अब दिव्यांग जनों के लिए सरकार एक और बड़ा कदम उठाते हुए इसे शीघ्र ही डेढ़ हजार करने का फैसला किया है।

नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रदेश सरकार दिव्यांगो को पेशन प्रदान करने के साथ उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिग देकर स्वरोजगार से भी जोड़ने में लगी है। सरकार अब दिव्यांग जनों को स्व रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भी उठाने जा रही है।

Compiled: up18 News