कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दे दिया है। इसके बाद सियासी गलियारे में हलचल के तेज हो गई है। साथ लोगों ने यह भी चर्चा करना शुरू कर दिया है कि क्या I.N.D.I. A. गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है?
घोसी उपचुनाव के बाद पार्टी के नेताओं की बयानबाजियां सामने आ रही हैं।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मऊ पहुंचे थे। इस दौरान ने उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो पार्टी घोसी बाई इलेक्शन में जीती है, वो ये न समझे कि उसने अकेले ये जंग फतह की है।
उन्होंने कहा कि जैसे कांग्रेस ने घोसी में सपा की मदद की, वैसे ही यदि बागेश्वर में सपा हमारी मदद करती तो हम वहां आसानी से जीत जाते लेकिन सपा ने वहां अपना कैंडिडेट खड़ा कर दिया जिससे उत्तराखंड में कांग्रेस को हार मिली। उन्होंने कहा कि सपा की कथनी और करनी में अंतर है।
घोसी विधानसभा में सपा उम्मीदवार जीते
बता दें कि 5 सितंबर को घोसी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में सपा ने जीत दर्ज कर ली है। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42,276 वोट से हराया। सुधाकर सिंह को 124295 वोट मिले। बीजेपी के दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से ही इस सीट पर उप-चुनाव हुआ है। दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर 2022 का चुनाव जीते थे और कुछ समय पहले ही विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे।
Compiled: up18 News