उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कानपुर की एसीएमएम-III कोर्ट ने गिट्टी चोरी के एक मामले में दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि, फैसला आने से पहले ही मंत्री राकेश सचान कोर्ट से गायब हो गए। गिट्टी चोरी के मामला कई सालों से कोर्ट में विचाराधीन था।
फैसला आने से पहले गायब हो गए मंत्री सचान
मिली जानकारी के मुताबिक सालों पुराने इस मामले में योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को कोर्ट में बहस से पहले ही आत्मसमर्पण किया था। इस केस में सुनवाई तो हुई लेकिन फैसला आने से पहले ही मंत्री राकेश सचान कोर्ट से गायब हो गए। जिसके बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया। इसी मामले में मंत्री राकेश सचान के वकील पर भी कथित तौर पर गंभीर आरोप है कि वह भी आदेश की कॉपी छीनकर कोर्ट से भाग निकले।
क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला तब का है जब राकेश सचान रेलवे में ठेकेदारी किया करते थे। 35 साल पुराने गिट्टी चोरी के इस मामले में राकेश सचान के खिलाफ आइपीसी की धारा 389 और 411 में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में बाद में चोरी हुई गिट्टी की बरामदगी भी हो गई थी। इसी मामले में आज कोर्ट ने योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान को दोषी करार दिया गया है।
-एजेंसी