अखिलेश यादव वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार को घेरा, बोले-भाजपाइयों में ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ के लिए टॉलरेंस ज़ीरो क्यों है?

अखिलेश यादव ने अलीगढ़ का वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार को घेरा, बोले- भाजपाई अहंकार अब पुलिस पर भी हाथ उठा रहा है

Politics

लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव की पिटाई कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ दिए है। वहीं अब इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही योगी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि भाजपाई अहंकार अब पुलिस पर भी हाथ उठा रहा है। सवाल ये है कि भाजपा में बढ़ती दबंगई के सिर के ऊपर प्रश्रय का हाथ कौन लगा रहा है,इन्हें कौन बचा रहा है। भाजपाइयों में ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ के लिए टॉलरेंस ज़ीरो क्यों है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव एक संदिग्ध गाड़ी, जिसका साइलेंसर मोडीफाई था उसकी जांच के लिए कहा गया। गाड़ी रोकी तो हमला बोल दिया गया।

सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी : अलीगढ़  पुलिस 

‘X’ पर पुलिस ने कहा कि प्रकरण में तत्काल अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले, बुलट चालक तथा उसके सहयोगी पर मुकदमा रात में ही पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार किया गया। स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Compiled: up18 News