यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ छापरा टॉपर

Career/Jobs Regional

सीतापुर की प्रियांशी सोनी सर्वप्रथम के साथ साथ कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय, अयोध्‍या की मिश्‍कत नूर, मथुरा की कृष्‍णा झा,पीलीभीत के अर्पित गेगवार तथा सुल्‍तानपुर की श्रेयसी सिंह ने भी टॉप 5 में जगह बनाई।

जिन छात्रों ने इस साल 10वीं कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।

इस बार हाई स्कूल में कुल पंजीकृत में से 13,16,487 छात्र पास हुए हैं। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 27,69,258 बच्चों ने किया था पंजीकरण। हाई स्कूल 89.76 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि उच्च माध्यमिक में 75.52 प्रतिशत पास हुए।

– एजेंसी