UP Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड ने किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तारीखों का ऐलान

Regional

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी जो कि 09 मार्च 2024 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए आधिकारिक UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर टाइमटेबल जारी किया गया है। एग्जाम में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 7 दिसंबर को यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जारी डेट शीट के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक सभी तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही होंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम का शेड्यूल जारी

UPMSP की वेबसाइट पर बताया गया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी. वहीं, 22 फरवरी को हिंदी के प्रश्न पत्र से हाईस्कूल और सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षाएं जल्‍द शुरू कराने की पीछे की वजह लोकसभा चुनाव 2024 बताए जा रहे हैं. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने भी सभी परीक्षा बोर्ड से शेड्यूल मांगा था, इसीलिए यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक, इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछली साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस प्रकार संख्‍या देखी जाए तो 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं.

-एजेंसी